एसडीएम बडौत ने औचक पैट्रोल पंपों का किया निरीक्षण

लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपत

Key line times

www.keylinetimes.com

Youtube.. keyline times

स्लग :— उपजिलाधिकारी का पेट्रोल पंपों पर रियलिटी चैक, जमकर लगाई फटकार

फीड :—

एंकर :— “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान में पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल/डीजल देने की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम बडौत ने दिल्ली बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप का औचक्क निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिकायत की पुष्टि होने पर एसडीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी भी दी।

वीओ :— आपको बता दे कि जिलाधिकारी बागपत पवन कुमार के निर्देश पर पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का सही से पालन हो रहा है या नहीं, इस बात का रियलिटी चैक शनिवार को एसडीएम बडौत गुलशन द्वारा किया गया। दिल्ली बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर वे सुबह के समय औचक्क निरीक्षण के लिए पहुंचे तो यहां पर उन्होंने पाया कि बाइक सवारों को बिना हेलमेट पहने ही पेट्रोल दिया जा रहा था। इस पर एसडीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों, कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाते हुए कडी चेतावनी जारी की। एसडीएम की पेट्रोल पंप संचालक के साथ नोंकझोंक तक हुई। एसडीएम ने नियमों का उल्लंघन करने पर कडी कार्रवाई को भी चेताया। एसडीएम के इस निरीक्षण से पंप संचालकों, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। एसडीएम गुलशन का कहना है कि शिकायत मिल रही थी कि पेट्रोल पंपों पर कर्मचारियों ने हेलमेट रखे हुए हैं और वे बिना हेलमेट पहनकर आने वाले बाइक सवारों को ये हेलमेट देकर पेट्रोल देने के साथ अतिरिक्त चार्ज भी वसूल रहे हैं। यही नही बागपत के बडौत नगर के अन्य अधिकांश पेट्रोल पंपों पर भी बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को पेट्रोल दिया जा रहा है। इस पर एसडीएम ने टीम भी गठित की है जो जायजा लेने के बाद रिपोर्ट देगी। एसडीएम गुलशन का कहना है कि पेट्रोल पंपों के अलावा घरों, दुकानों व सड़क किनारे अवैध रूप से पेट्रोल, डीजल बिक्री करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बाइट :— गुलशन कुमार ( उपजिलाधिकारी बडौत )

बागपत
लवी जैन
9012547168

आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ

7011663763,9582055254

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.