जम्मू, जम्मू से अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से पहला जत्था श्रीनगर के लिये रवाना हुआ, यह जत्था श्रीनगर होते हुवे बालटाल पहुंचेंगे, जहाँ से इस जत्थे मे शामिल श्रद्धालु आगे की यात्रा के बाद बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे, हमारे संवाददाता ने इस जत्थे मे शामिल श्रद्धालुओं से बात की श्रद्धालुओं मे इस यात्रा के लिए बहुत ही उत्साह देखने को मिला, इस जत्थे मे कुछ श्रद्धालु दिल्ली से भी थे उनसें बात करने पर उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि वे अमरनाथ गुफा के दर्शन कर बाबा बर्फानी से “विश्व क्रिकेट कप” मैच मे भारतीय टीम की विजय हेतू कामना करेंगे। श्रद्धालुओं का जत्था” जय भोलेनाथ, हर हर महादेव, जय बाबा बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी” जैसे नारें लगाकर बाबा भोलेनाथ का जयघोष कर रहे थे। इस यात्रा की सुरक्षा हेतू विशेष उपाय किये गयें हैं, चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं।
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times