रिपोर्ट: नौशाद अली, गाजियाबाद मुरादनगर ,थाना भोजपुर में संवेदनशील अति संवेदनशील क्षेत्रों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए 108 बटालियन आरएएफ कंपनी मेरठ ने दौरा किया lताकि बिगड़ते हालातों को व दंगों में समय शीघ्रता से पहुंचकर नियंत्रण किया जा सके lइसी दौरान आरएएफ के द्वारा महामाया सपोर्टर्स स्टेडियम मैं जिला जूनियर वॉलीबॉल टीम से वॉलीबॉल मैच खेला गया ऐब
क्रिकेट मैच खेला गया ताकि जनता से अच्छे संबंध स्थापित हो सकेl इस जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व उप कमांडेंट पुरुषोत्तम जोशी द्वारा किया जा रहा है lइस मौके पर मुरादनगर थाने के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह व भोजपुरी थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर प्रकाश सोलंकी इंस्पेक्टर काली चरण शर्मा एस आई रफीक अहमद एस आई प्रेम राज मीणा आदि लोग शामिल रहेl रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी हासिल कीl तथा इस्पेक्टर मुरादनगर ओम प्रकाश सिंह से मुरादनगर क्षेत्र की जनसंख्या आदि के बारे में पूरी जानकारी हासिल की ताकि कोई समस्या होने पर मौके पर पहुंच सकेंl
Nice