सामाजिक कार्यो के द्वारा राजस्थान में पहचान बना चुके अंशुल जैन बिजोलिया का चयन गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित “नेशनल लीडरशिप अवार्ड” के लिए हुआ है ।
अभी हाल ही में अंशुल को “द सोशल हीरो अवार्ड 2019” से हरियाणा में सम्मानित किया गया ।।अपने सेवाभावी कार्यो से युवा अंशुल अलग ही मिसाल कायम कर रहे है। जैन ने बताया कि सेवा करने के लिए मौका मिला ही है तो क्यों ना सेवा करके अच्छी मिसाल बना दी जाए ओर हमेशा हर प्रकार से सेवा के लिए आगे रहना चाहिए ।।जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है ।।