जेपी मौर्या, ब्यूरो चीफ,गाजियाबाद। भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम रितु माहेश्वरी ने आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां दो जुलाई तक बढ़ा दी है। इस दौरान सभी सरकारी व निजी स्कूलों की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों का अवकाश रहेगा। नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों की क्लास सोमवार से ही शुरू हो जाएंगी। तीन जुलाई से सभी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी। उधर, डीएम ने आदेश दिया है कि शासनादेश के क्रम में स्कूल चलो अभियान नियमित तौर पर जारी रहेगा।