साहिबाबाद। पुलिस ने शनिवार रात को शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक बाइक, एक तमंचा और लूट का एक मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक से राहगीरों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस लूट का माल खरीदने वालों की तलाश कर रही है।
एसएचओ साहिबाबाद जितेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:15 बजे शहीदनगर मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक अपाचे बाइक पर तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका तो दो आरोपी गलियों में भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पुलिस की तलाशी में आरोपियों के पास से एक तमंचा, लूट का मोबाइल मिला। जांच में बाइक चोरी की निकली। पुलिस तीनों को थाने में ले आई।
एसएचओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राशिद उर्फ फौजी, जावेद व शाहवाज उर्फ शावेज निवासी शहीद नगर हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सुनसान गलियों से वाहन चोरी कर उससे लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद औने पौने दाम पर अलग अलग स्थानों पर बाइक बेच देते थे। पता चला कि बरामद बाइक इसी वर्ष दिल्ली के कांतिनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।