गाजियाबाद। कैंसर पीड़ित से भाई के साले ने ही कमेटी के नाम पर 1.60 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने बेटी की शादी के लिए कमेटी डाली थी। अब न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिहानीगेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें कैंसर है। बताया कि भाई का साला गोपीशरण आया और उसने कहा कि आपकी बेटी बड़ी हो रही है। उसकी शादी के लिए कमेटी डाल दो। उसके कहने पर 10 हजार रुपये महीने की कमेटी डाल दी। 15 महीने तक रुपये जमा किए। इसके अलावा आरोपी ने 10 हजार रुपये और जमा करा लिए। कुल मिलकर 1.60 लाख रुपये ले लिए।
जरूरत पड़ने पर रुपये की मांग की तो वह काफी समय तक टलाता रहा। दबाव बनाया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। कहा कि तुमसे कोई रुपया नहीं लिया है। बताया कि उसके घर गए तो आरोपी और उसकी पत्नी ने उनके व उनकी पत्नी के साथ अभद्रता और गाली गलौच की। वहां से भगा दिया। पीड़ित ने कहा कि अब बेटी की शादी और इलाज के लिए रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर सिहानीगेट थाना पुलिस ने आरोपी गोली शरण, विशाल के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। सिहानीगेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।