खबर जरा हटके : जानिए हेलमेट पहनने के 10 मजेदार फायदे जो पहले कभी नहीं सुना होगा

जेपी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद

♻हेलमेट पहनने के फायदे♻

1. उधारी वाले नहीं पहचान पाते।
2. दुश्मन नहीं पहचान पाते।
3. पुलिस परेशान नहीं करती।
4. गंजापन छुपा सकते हो।

5. घर वापसी के समय उल्टा करके अालू -प्याज- टमाटर रख लो।
6. चश्मे की कोई जरूरत नहीं।
7. किसी को नमस्ते करने की जरूरत नहीं। क्योंकि करोगे तो पहचानेगा नहीं।

8. गाड़ी बिगड़ने पर उसे स्टूल बना लो।
9. आपत्तिकाल में यमराज भी नहीं पहचान पाएगा और आपको छोड़ कर आगे बढ़ जाएगा ।
10- इतनी गर्मी में चेहरा नहीं जलेगा ।
.सबसे बड़ी बात कि आप सुरक्षित रहोगे क्योंकि आपका जीवन अमूल्य है।
.
.

और कितने फायदा लोगे….?
कम से कम अब तो हेलमेट पहन लो.
ये बोझ नहीं आपकी सुरक्षा के लिए है.

📍📍 *हेलमेट पहनिये सुरक्षित चलिये*👍

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.