लवी जैन,जिला संवाददाताKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.. keyline times
स्लग :- बागपत में दिनदहाड़े फिल्म डायरेक्टर की हत्याएंकर – वैसे तो योगी राज में अपराध को रोकने के लिए बड़े बड़े वादे किए जाते है लेकिन अपराधी हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है औऱ पुलिस को भनक तक नही लगती ऐसा ही एक मामला बागपत में सामने आया है जहाँ मॉलीवुड फ़िल्मो के डायरेक्टर की हत्या कर दी गई ..हत्यारे ने छाती में तमंचा सटाकर गोली मार दी…दिनदहाड़े हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल हैवियो :- दरअसल आपको बता दे कि संसार सिंह अपने पड़ोसी के घर ट्यूबवेल की चाबी लेने के लिए गए थे तभी हत्यारा घर मे घुसा और संसार सिंह की छाती में गोली मार दी,सरेआम घर मे घुसकर हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया..हत्या के बाद म्रतक के परिवार में कोहराम मचा गया ..तभी सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया और हत्यारे की तलाश में जुट गयी है..लेकिन अभी तक हत्यारा पुलिस गिरफ्त से बाहर है..म्रतक का नाम संसार सिंह बताया जा रहा है,जिसने मॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया..ये फ़िल्म गांव देहात में बहुत प्रसिद्ध हुए ..जिनमे से फ़िल्म धाकड़ छोरा, भगवान,किसान ने खूब धमाल मचाया ..आज फ़िल्म डायरेक्टर संसार सिंह अपने पड़ोस के घर ट्यूबवेल की चाभी लेने गया तभी पडोश का रहने वाला युवक संसार सिंह के पास आया.. संसार सिंह के पैर छूने की एक्टिंग की और झुका..जैसे ही संसार सिंह ने उसके पैर छूने पर आर्शीवाद देने के लिए झुका तो युवक ने तमंचा निकालकर उसको गोली मार दी..आरोपी ने संसार सिंह की छाती में तमंचा सटाकर गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी…गोली मारकर आरोपी हत्यारा मौके से फरार हो गया..जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया..संसार सिंह की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.घटना के बाद सीओ रमाला अनुज चौधरी भी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली..सीओ ने बताया कि कातिल सागर और संसार सिंह के बीच 20 साल पुरानी रंजिश थी..20 साल पहले कातिल सागर के पिता की संसार सिंह के भतीजे ने हत्या कर दी थी..हो सकता है कि संसार सिंह की हत्या का यह भी कारण रहा हो लेकिन तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगीबाईट-म्रतक का परिजनबाईट-अनुज चौधरी सीओ रमालाबागपतलवी जैन9012547168आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ