Amar yadav/ Key line times news
बालेसर। लायंस क्लब जोधाणा द्वारा सेखाला एव बालेसर के दो विधालयो को वाटर कूलर भेट किया गया।
राजस्थान शिक्षक एव पंचायती राज कर्मचारी संघ सेखाला के ब्लॉक अध्यक्ष सज्जन सिंह गोगादेव केतु ने बताया कि लायंस क्लब जोधपुर जोधाणा के स्थापना दिवस के अवसर पर जोधपुर के पांचबत्ती चौराहा स्थित चंद्रा इन होटल में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधिपति मनोज गर्ग कर कमलों द्वारा सर्वाधिक नामांकन के लिए सेखाला ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केतुहामा गांव तलिया एव बालेसर ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुई जोधा को वाटर कूलर भेट किया गया। साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉ. धीरज गोयल एव प्रधानाध्यापक श्याम सिंह सजाडा को सम्मानित किया गया। तथा वर्ष 2019-20 के लिए क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर केतुहामा के प्रधानाध्यापक राम सिंह , कुई जोधा के प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह , समाज सेवी लख सिंह आदि मौजूद थे। ब्लॉक अध्यक्ष गोगादेव ने लायंस क्लब जोधाणा की पूरी टीम का आभार जताया।