अनुज पंत, विशेष संवाददाता
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.. keyline times
नई दिल्ली,अणुव्रत संत आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के जन्माशताब्दी वर्ष के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा आचार्य श्री की स्मृति में दिल्ली विधानसभा के परिसर मे 29 जून को आचार्य श्री के जीवन से जुडे चित्रों प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एंव 30 जून को आचार्य श्री का गुणगान करने के लिए एक काव्य संध्या का आयोजन किया गया। चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल जी ने किया,काव्य संध्या में के कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोयल जी ने की एंव मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन दिल्ली सरकार रहे। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अणुव्रत समिति दिल्ली की मंत्री कुसुम लुनिया ने किया, इस अवसर पर कुछ पुस्तकें ,चित्र एंव सिक्के भी जारी किए गए, इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अणुव्रत के प्रवक्ता डा.महेंद्र कर्णावत ने आचार्य श्री के जीवन से जुडी यादों एंव अणव्रत के विषय में विस्तार से अपनी बात रखी, काव्य संध्या में विशेष रूप से डा.कुवंर बेचैन, डा.कीर्ति काले, विनय विश्वास, प्रभा किरण जैन एंव चिराग जैन आदि प्रसिद्ध कवियों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से आचार्य श्री का गुणगान किया। इस अवसर पर
“अणुव्रत समिति दिल्ली” द्वारा विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल को आचार्य श्री का एक चित्र विधानसभा में लगाने के लिए भेंट किया।
आर.के.जैन,एडिटर इन चिफ