पंचायत समिति सेखाला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुला , बच्चों के लिए पहला दिन था, विद्यार्थी उत्साह व उमंग के साथ विद्यालय पहुंचे।वहीं नवप्रवेश लेने आये बच्चे उदास नजर आए। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम विश्नोई ने बताया कि आज पहले दिन 140 विद्यार्थी स्कूल पहुँचे वही पर क़ुछ अभिभावकों ने अपने लाड़लों को नवप्रवेश दिलाया। कल की वृहद बाल सभा सार्वजनिक स्थल, माँ नागणाराय मन्दिर परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए स्टाफगणों की प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। प्रधानाचार्य भाटी व अध्यक्ष भंवर सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों की अहम भूमिका बताया। पहले दिन शिक्षकों ने नवाचार द्वारा खेल-खेल में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर आज के दिन को रुचिकर बनाया तथा कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बारे में बताया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, गायड़ सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, ओम प्रकाश जांगु, मनोहर सिंह, हुकमाराम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, चेतना चौहान, सुगन कंवर उपस्थित रहे।