रामदेव बिश्नोई सजनाणी
घंटियाली।मंगलवार को घंटियाली व मालमसिंह की ढाणी राजकीय विद्यालयों में भव्य बाल सभा का आयोजन हुआ । घंटियाली उच्च माध्यमिक विद्यालय में CBEO ओमप्रकाश शर्मा ने अवलोकन किया व प्रेरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कक्षा 11 की छात्रा सुमित्रा ने किया साथ ही कई कार्यक्रम जैसे चित्रकला कविता आदि में भाग लिया संस्था प्रधान महेशचंद सिलोलिया ने फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी ।
तथा कार्यक्रम संचालन घंटियाली विद्यालय में नरोत्तम शर्मा व मालमसिंह ढाणी विधालय में चेतनकुमार भार्गव ने किया इस मौके पर कई ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ मोहनराम, मुकेश घाटेला, दिनेश टाक, कुलदीप सिंह, माणकराम,मोनिका, सत्यप्रकाश,मूलचंद मीणा, भभूताराम आदि मौजूद थे ।