प्रयागराज की मेजा तहसील में जिलाधिकारी से नायब तहसीलदार के रिक्त पदों भरने की बार ऐसोसिएशन ने की मांग

सुत्र,अंकित तिवारी,प्रयागराज

आज मेजा तहसील दिवस पर आये जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चंद्र गोस्वामी जी से बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी (तुलसीदास) की नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने मुलाकात की।अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी ने जिलाधिकारी महोदय को तहसील में नायब तहसीलदार के रिक्त पदों पर तत्काल तैनाती करने की बात कही।श्री तिवारी ने बताया नायब तहसीलदार के न होने से गैर विवादित मामले भी लंबित पड़े है जिससे अधिवक्ताओ व वादकारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।तुलसीदास जी ने कहा जल्द ही रिक्त हो रहे तहसीदार के पद पर भी तैनाती की बात कही।तुलसीदास तिवारी ने अधिवक्ता साथी के भूमधरी जमीन में जबरन नाली बनाने के मामले को भी जिलाधिकारी महोदय से बताया,मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी मेजा ने बताया जल्द ही अधिवक्ता के जमीन पर नाली बंद करवा दिया जाएगा। अध्यक्ष तुलसीदास तिवारी व मंत्री राजकुमार तिवारी ने ग्राम न्यायालय की स्थापना तहसील परिसर में करने मांग की।जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बार के अध्यक्ष श्री तिवारी को आश्वासन दिया जल्द से जल्द उनके द्वारा बताइए गयी सभी समस्याओं को निस्तारित किया जाएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मेजा दया शकर पाठक जी भी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से बार मंत्री राजकुमार तिवारी,उपाध्यक्ष रमेशबाबू मिश्र,वरिष्ट अधिवक्ता सतीश चंद्र दुबे,अरुण तिवारी,सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, इंद्रदेव मिश्र,राजेश्वर दुबे,सुंदर लाल मिश्र, पूर्व अध्यक्षगण रामेश्वर मिश्र,दिलीप मिश्र,श्रीकांत पांडेय,आनंद पांडेय,कुशल दुबे,दुर्गेश तिवारी,राजेश्वरी मिश्र,चंद्रकांत तिवारी,मुनेश्वर शुक्ल,महेंद्र दुबे, अनिल पांडेय,राजीव शुक्ला,देवानंद पटेल,सूर्यकांत शुक्ल,पप्पू यादव, राजेश पांडेय,रजनीश दुबे,राकेश दुबे,रितेश मिश्र,अतुल तिवारी,विजय प्रताप सिंह,अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

R.k.jain, editor in chief

Key line times

www.keylinetimes.com

Youtube.. keyline times

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र

Key line times

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.