भोजनशाला बनाने व साक्षरता अभियान की हुई घोषणा
Amar yadav@key line times news-balesar/jodhpurबालेसर। रा उ प्रा वि मेघलासिया में दो जुलाई को विशेष सामुदायिक बालसभा कई मायने में खास रही ।गाँव के बाबा रामदेव मंदिर में आयोज्य इस बालसभा में आज मातृशक्ति की जबर्दस्त उपस्थिति रही ।लुसिड कॉलाईड्स प्राईवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर रवि कुमार ठाकुर , संस्थाप्रधान नारायणसिंह तोलेसर , भारती फाउंडेशन के अकादमिक विशेषज्ञ नवनीत नीरव , अकादमिक प्रभारी शैलैंद्र प्रसाद सिंह तथा पत्रकार श्रवण राम ने मां सरस्वती व बाबा रामदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।विद्यार्थियों ने सर्वधर्म प्रार्थना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी । बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक *अड़ियल गाय* को दर्शकों ने बहुत पसंद किया ।संस्थाप्रधान ने शिक्षा से सम्बन्धित सरकारी फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिभावकों से अनामांकित व ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने की अपील की ।इस अवसर पर महिलाओं की मांग पर भारती फाउंडेशन के अकादमिक मैंटर ने उन्हे साक्षरता सामग्री उपलब्ध करवा कर साक्षर बनाने का भरोसा दिलाया । शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने भारती फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में वर्ष पर्यन्त चलाए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की ।ल्युसिड कॉलाईड्स प्राईवेट लिमिटेड के रवि कुमार ठाकुर ने शाला परिसर सहित पूरे गाँव को हरा भरा बनाने के लिए दो सौ पेडलगाने की घोषणा की । साथ ही विद्यार्थियों के लिए एक ओपन भोजनशाला बनाने की भी घोषणा की ।अतिथियों ने शाला परिसर में पेड़ लगाकर *वृक्षमित्र अभियान* की विधिवत् शुरुआत की । तथा विद्यार्थियों को एक एक पेड़ की सार संभाल की शपथ भी दिलाई ।अन्त में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों प्रियंका व सिकन्दर को अंग्रेजी का एक एक शब्दकोष ईनाम में दिया गया तथा सभी को प्रसादी वितरित की गई ।इस अवसर पर शिक्षक शंकर लाल विश्नोई, जितेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, शिक्षिका ताजवर सुल्ताना, सुनिता देवी , योगिता शर्मा, आंगनवाड़ी की हवादेवी ,कमला देवी ,अभयसिंह राजपुरोहित , नीतू , इंदुबाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व मातृशक्ति उपस्थित रही ।