अमर यादव रिपोर्टर
आगोलाई, 02 जुलाई,।शिक्षा में जन भागीदारी के लिए तोलेसर चारणान् में मंगलवार को सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गया ।
उत्सव प्रभारी मनीषा विश्नोई ने बताया कि राउप्रावि तोलेसर चारणान् की बाल सभा बाबा रामदेव मंदिर परिसर में आयोजित की गई । प्रधानाध्यापक अखेसिंह राजपुरोहित ने शिक्षा में जन भागीदारी एवं विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए सामुदायिक बाल सभा में अभिभावकों से अधिकाधिक बच्चों के विद्यालय में प्रवेश करने की अपील की एवं नव प्रवेशी बालक बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर वार्ड पंच प्रभूराम राव ,एसएमसी अध्यक्ष शंकर राम राव, प्रधानाध्यापक अखेसिंह राजपुरोहित, इन्द्रा राम, गणेशाराम, प्रेमाराम, घनश्याम शर्मा, सुनील टुया, राजेश यादव, मीनाक्षी शुक्ला, ममता शर्मा, मनीषा विश्नोई आदि उपस्थित थे।