अवैध नशा छुड़ाऊ केंद्र पर पुलिस की कार्रवाई 42 व्यक्ति करवाए गए रिहा
समराला हनीश कौशल/परमिंदर वर्मा/गौरव दुआ, जिला संवाददाता, लुधियाना
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
आज प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया को जानकारी देते हुए गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल (एसएसपी) खन्ना ने बताया कि मानयोग श्री दिनकर गुप्ता डीजीपी पंजाब और रणबीर सिंह खटडा डीआईजी लुधियाना रेंज के दिशा निर्देशों के अनुसार गलत अनसरों, नशा तस्करों और अवैध नशा छुड़ाओ केंद्रों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान खन्ना पुलिस को उस समय भारी सफलता हासिल हुई जब जसवीर सिंह एसपी (आई) खन्ना,दविंदर सिंह डीएसपी समराला सुखबीर सिंह एसएचओ समराला समेत पुलिस पार्टी थाना समराला ने भारी सफलता हासिल की जब गांव रुपालों थाना समराला में गैर कानूनी ढंग से चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र भाई दया सिंह गुरमति विद्यालय और सिमरन अभ्यास केंद्र के नाम पर जो कि पहले गांव लोपो थाना समराला में किराए के मकान पर नाजायज तौर पर चल रहा था जिन्होंने आज से 20 दिन पहले गांव रुपालों में अपनी जगह खरीद कर अपनी बिल्डिंग बनाकर उसमें अवैध नशा छुडाऊ केंद्र चला रहे थे इस अवैध नशा छुडाऊ केंद्र के संचालक प्रितपाल सिंह सपुत्र गुरमेल सिंह निवासी समराला और भाग सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गोबिंदगढ़ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अवैध नशा छुडाऊ केंद्र को चला रहे थे जिसकी आड़ में भोले भाले व्यक्तियों से मोटी रकम वसूल कर अपने आप को नशा छुड़ावाने का माहिर व्यक्ति बताकर व्यक्तियों को यहां ले जाकर मारपीट करके और बंदी बनाकर नशा छुड़वाते थे जिनके के पास पंजाब सरकार के पास से कोई लाइसेंस या सर्टिफिकेट नहीं है इनके खिलाफ थाना समराला में मामला दर्ज कर लिया गया है इस अवैध नशा छुड़ाओ केंद्र से 42 व्यक्तियों को जो कि अवैध रूप से बंदी बनाकर रखे गए था को रणजीत सिंह कार्यकारी मजिस्ट्रेट समराला ,डाक्टर अजीत सिंह एसएमओ सिविल अस्पताल मानुपुर की हाजिरी में छुड़वा कर उनका मेडिकल करवाया गया और अभिभावकों के हवाले किया गया इसके अलावा यह भी जिक्र है कि उक्त अवैध नशा छुड़ाओ केंद्र में एक बी डी एस डाक्टर, एक सरकारी ठेकेदार कारपोरेशन लुधियाना और एक मौजूदा जेई बिजली बोर्ड रिहा करवाया गया है एक बजुरग जिसकी उम्र लगभग 75 साल है को भी रिहा करवाया गया है जिक्रयोग है कि कुछ दिन पहले भी पुलिस द्वारा माछीवाड़ा साहिब से 13 व्यक्ति अवैध नशा छुडाऊ केंद्र से छुडाए गए थे।
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ