लवी जैन,जिला संवाददाता, बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.. keyline times
एंकर :- बागपत जनपद की बड़ौत पुलिस ने बीती 26 जून को हुई केमिकल फेक्ट्री मालिक की हत्या का खुलासा करते हुए एक दंपति को जेल भेज दिया है। फेक्ट्री मालिक की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फेक्ट्री मालिक का लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद किया है।दरअसल आपको बता दे कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिनोली रोड पर बीती 26 जून को केमिकल फेक्ट्री मालिक अक्षय की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से फेक्ट्री में किराए पर रहने वाले शिव गॉड ओर उसकी पत्नी ममता ( दंपति ) फरार थी। पुलिस ने शक के आधार पर दंपति की तलाश में पुलिस टीमें गठित की। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि फेक्ट्री से फरार दंपति बड़ौत के ही बिजरोल बस स्टेंड के पास मौजूद है। जहाँ से वह भागने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना पर छापेमारी की ओर फरार दंपति को पकड़ लिया। जिसके बाद उनसे गहनता से पूछताछ की गई तो दंपति ने बताया कि फेक्ट्री मालिक अक्षय की हत्या उन्ही दोनों ने अवैध संबंधों के चलते की है। एसपी बागपत शैलेश पांडेय ने आज उक्त घटना का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फेक्ट्री मालिक का लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद किया है।बाइट :- शैलेश पांडेय ( एसपी )बागपतलवी जैन9012547168आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ7011663763’9582055254