ग्राम पंचायत पांचला खुर्द की समस्त राजकीय विद्यालयों सहित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रा उ मा विद्यालय पांचला खुर्द के तत्वाधान में सामुदायिक जनसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी तिंवरी थे इस अवसर पर ग्राम पंचायत पांचला खुर्द के सरपंच व समस्त वार्ड पंच सहित अनेक गणमान्य नागरिक अभिभावक उपस्थित हुए कार्यक्रम में नव प्रवेशीत विद्यार्थियों व कक्षा 5, 8, 10 व 12 मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया विद्यालय प्रधानाचार्य भंवर लाल सैनी द्वारा राज्य सरकार के विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं वह योजनाओं की जानकारी दी गई ग्रामीण जनों से सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने का आग्रह व सहयोग देने का निवेदन कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने काआह्वान किया गया!
इस मौके पर उम्मेदमल जैन, रिड़मल राम गोदारा वार्डपंच अशोक कुमार जैन ,मालाराम दर्जी, धीरेंद्र सिंह, गिरधारीलाल एवम समस्त ग्रामवाशी मौजूद थे।