नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिलांतर्गत एडिशनल डीसीपी का ड्राइवर हरियाणा निवासी नैनपाल ने ओएलएक्स पर पुरानी कार का एक विज्ञापन देखकर उसमे दिये गये न. पर संपर्क किया तो देवराज नामक एक व्यक्ति ने कार के कागजात व्हाट्सएप पर नैनपाल को भेजकर कार बेचने के नाम पर एक लाख तीस हजार रुपए अपने बैंक खाते मे मंगाकर कार नही दी।