हर जगह पर हुआ स्वागत,पूरा शहर हुआ भक्तिमय
Nirmal jain/key line times news
फलोदी जोधपुर ओसवाल न्याति समाज अध्यक्ष घीसूलाल व गोपाल। गुलेच्छा के सानिध्य मेआयोजित अध्यात्मिक अनुष्ठान चातुर्मास कार्यक्रम को एतिहासिक समारोह बनाने की तैयारियों को लेकर जैन समाज के धर्माचार्यों मे सँत श्री श्री साध्वी सुर्यप्रभाश्री जी.म.,साध्वी श्रीहर्षप्रज्ञा जी म.सा.,जिनमणी प्रभा सुरीश्वरी म.सा.,प,पु.श्रीअभिनन्दित जी म.सा.अर्पित प्रज्ञा जी म.सा.,नयनन्दित श्रीजी म.सा.के फलोदी मँगल प्रवेश पर समाज के सैकड़ों महिला पुरुषों के साथ युवक युवतियों द्बारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ महाराजश्री के आगे हाथों मे पुजापात्र लिए नाचने झुमते चलते चल रहे थे वहीं डी जे व बैन्ड बाजो की सुमधुरवाणी समूचे मार्ग को भक्तिमय वातावरण मे सरोवर कर रहे थे. म.सा.की पैदल यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री गुलेच्छा देव भवन ।दादीमाँ परिसर । पहुंची. जहाँ आज से चातुर्मास प्रारंभ हुआ. म.सा.की पैदल यात्रा का जगह. जगह स्वागत मे पुष्पवर्षा वही भैय्या नदी चौक मे.ने मोहनचन्द.पन्नालाल. कानमल तिलोकचंद लूकड परिवार द्बारा ठण्डे व पेयजल की व्यवस्था की गई.