लवी जैन, जिला संवाददाता, बागपतKey line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline timesस्लग :— सीसीटीवी में कैद हत्या की वारदातफीड :—एंकर :— उत्तर प्रदेश के बागपत में एक ईंट भट्ठा मजदूर की भट्टे के मुनीम ने मामूली विवाद को लेकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मुनीम ने भट्टा मजदूर के शव को छत से नीचे फेंक दिया। पूरी वारदात ईट भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद भट्टे की घेराबंदी कर आरोपी मुनीम को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस मुनीम से पूछताछ करने में जुट गई है।पूरा मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव के पास का है। जहाँ पर एक ईंट भट्ठा है। जिस पर उपेंद्र निवासी जागस मजदूरी का काम करता है। बताया जा रहा है कि आज उपेंद्र ओर भट्टा मुनीम की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद मुनीम ने भट्टे के बराबर में बने कमरे की छत पर उपेंद्र को ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मुनीम ने मजदूर का शव छत से नीचे फेंक दिया। जो कि भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ौत पुलिस मौके पर पहुची ओर मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद भट्टे की घेराबंदी कर आरोपी मुनीम को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस मुनीम से पूछताछ करने में जुट गई है।बाइट :— रामानंद कुशवाहा ( सीओ ) बड़ौतबाइट :— कृष्णपाल ( परिजन )बागपतलवी जैन9012547168आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ