ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद मोहम्मद उमर
Key line times
www.keylinetimes.com
Youtube.keyline times
वार्ड नम्बर 89में भयानक गंदगी व्याप्त सभासद दुबका ए सी में
गत कई महीनों से वार्ड नम्बर 89 कूली बजार में जनता गंदगी के कारण त्रस्त है जिधर देखो उधर गंदगी जहां देखो वहां जल भराव क्षेत्रीय जनता ने वार्ड सभासद से लेकर विधायक अमिताभ वाजपई तक अपनी समस्या बताई पर किसी ने आज तक क्षेत्र की गंदगी की ओर ध्यान नही दिया गंदगी ऎसी की लोगों कों सांस लेने में दिक्कत हो रही है एक तो गंदगी ऊपर से बरसात का मौसम बारिस होने पर क्षेत्र जहन्नुम बन जाता है सभासद भी कोई संज्ञान नही लेते फोन करनें पर सभासद कहते है कल सफाई करवा दूंगा पर सफाई कभी नही होती चुनाव के पहले भारी भरकम वादे करनें वाले अब मुंह छिपाये ए सी में दुबके बैठे है कुली बजार में गंदगी का आलम बीमारियों की दस्तक जैसा है वर्तमान समय में बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों कों भी काफी समस्या होती है। वर्तमान सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जो सफाई का बीड़ा उठाया सब खोखले वादे जैसा प्रतीत हो रहा है
दिलशाद अहमद 9795183815
आर.के.जैन,एडिटर इन चीफ