गाज़ियाबाद:नए एस एस पी सुधीर कुमार ने आते ही सबसे पहले बेटियों की सुरक्षा का लिया जायजा

रिपोर्ट: नौशाद अली,गाज़ियाबाद में तैनात हुए नए एस एस पी सुधीर कुमार ने आते ही सबसे पहले बेटियों की सुरक्षा का जायजा लिया और सीधे अपने काफिले के साथ ग़ाज़ियाबाद के श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय पहुचे ओर वहां पहुच उन्होंने स्कूल मौजूद सभी छात्राओं की क्लास ले छात्राओं को पहले उनकी सुरक्षा के बने कानूनों से अवगत कराया ओर उन्हें छात्राओं को उनके इस्तेमाल कर लगातार बढ़ रहे लड़कियों के साथ छेड़छाड़ ओर अन्य घटनाओं के बारे में सूचित किन नम्बरो पर पुलिस को कर उन आवारा ओर गुंडों से छुटकारा पाने के आसान तरीको की जानकारी दी ।

पुलिस ने बेटियों के लिए स्कूल में एक सुझाव पेटिका भी लगाई है जिससे वो अपनी शिकायते ओर सुझाव पुलिस को दे सके उन्होंने सड़क पर आते जाते सड़क छाप रोमियो के द्वारा होने वाली छेड़छाड़ के लिए ऐंटीरोमियो स्कावयड की व्यवस्था कर उन सड़क छाप रोमियो की धरपकड़ के टीम भी लगा दी है जिससे कोई भी गुंडातत्व सड़को पर नजर आते ही ऐंटी रोमियो स्कावयड के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

वही स्कूल की प्रनिसिपल का कहना है कि बेटियों को सड़कों पर अपना कॉन्फिडेंस लेवल कम नही करना चाहिए क्योंकि हर जगह पुलिस मौजूद नही रह सकती ऐसे लड़कियों का कांफिडेंस ही उनकी सुरक्षा के लिए सबसे मजबूत कड़ी है । वही उनका कहना ये भी है कि आज मिली जानकारी के अनुसार महिलाओ के लिए बनी हेल्प लाइन नम्बरो की जानकारी मिली है जिनके अब तक उन्हें जानकारी नही थी l

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.