शेरगढ़। भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल गुमान सिंह पुरा में चंद्रा देवी रामचंद्र टावरी शेरगढ़ द्वारा विद्यार्थियों हेतु शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया ।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि टावरी परिवार शेरगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है। एवं आज उन्होंने विद्यार्थियों के लिए एक और सुविधा उपलब्ध करवाकर सेवा करने की मिसाल पेश कि है ।इस उपलक्ष में प्रदीप टावरी एवं स्कूल भामाशाह मदन सिंह राठौड़, प्र.अध्यापक भगवान सिंह, गिरधर सिंह, लखसिंह, पर्वत सिंह, मदन लाल, भवानी शंकर, देवीलाल एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रदीप टावरी ने कार्यक्रम में कहा कि जनता की सेवा में हमारा सहयोग जारी रहेगा एवं विद्यार्थियों के लिए जो भी हमसे होगा कोशिश करके हम सहयोग करेंगे साथ-साथ समाज सेवा के लिए अपने प्रयास निरंतर जारी रखेंगे।
भामाशाह का विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों द्वारा तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।