गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने वैवाहिक कलह में अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया और खुदकुशी कर ली। उसने अपनी पत्नी की हत्या के बाद अपने तीन मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पत्नी की सांसें चल रही थीं लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गाजियाबाद सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार ने मसूरी पुलिस स्टेशन को तब सूचित किया जब इनके कमरे का दरवाजा बार-बार खटखटाने के बावजूद भी नहीं खुला। एसएसपी के मुताबिक, न्यू शताब्दी नगर स्थित उनके घर पर पुलिस की एक टीम पहुंची और दरवाजे को तोड़ा। अंदर प्रदीप (43), उसकी बेटी मानस्वी (8), बेटे यशस्वी (5) और ओजस्वी (3) के शव मिले। चार इंच चौड़ा काला टेप इनके चेहरे और नाक पर लिपटा हुआ था। मौके से खून से सना हथौड़ा भी बरामद हुआ। प्रदीप की घायल पत्नी संगीता (40) की सांस चल रही थी। उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।