जे पी मौर्या, ब्यूरो चीफ, गाजियाबाद,मोदी सरकार पार्ट टू के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 2.5 रुपये और डीजल के दाम 2.3 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस बढ़ाया है। इससे सरकार की आय में 28,000 करोड़ की वृद्धि होगी।
फ्यूल के बेस प्राइस पर केंद्र की एक्साइज ड्यूटी और सेस लगने के बाद VAT लगता है। इस वजह से पेट्रोल में 2.5 और डीजल में 2.3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये और मुंबई में 76.15 रुपये थी। वहीं दिल्ली में डीजल 64.33 रुपये और मुंबई में 67.40 रुपये प्रति लीटर से मिल रहा था।