गाजियाबाद:समाजवादी छात्र सभा के द्वारा ग़ाज़ियाबाद के एम एम एच कॉलेज पे छात्र संघ चुनावो की बहाली के लिए आमरण अनशन किया जा रहा है, जिसका की आज दूसरा दिन है। आमरण अनशन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन नागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संघ चुनावों पे रोक लगा दी गयी है जिस से की कॉलेज, विश्विद्यालयो में छात्र छात्राएं नेतृत्व विहीन हो गए है। क्योंकि छात्रों की आवाज़ उठाने के लिए छात्र संघ हमेशा से अपनी भागीदारी निभाता आया है लेकिन जिस तरह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों की आवाज़ को दबाने का कार्य किया जा रहा है ये पूरी तरह से तानाशाही है जिसका की समाजवादी छात्र सभा पूर्ण रुप से विरोध करती है। बताया कि छात्रों की आवाज़ को दबाने के विरोध व छात्र संघ चुनावो की बहाली के लिए आमरण अनशन किया जा रहा है जो कि अनिश्चिकालीन है और तब तक चलता रहेगा जब तक कि हमारी मांगे नही मान ली जाती है ।भाजपा सरकार पे आरोप लगाया कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार जिस तरह से छात्रों की नोजवानो की आवाज़ को दबाने का कार्य कर रही है ये उनकी कथनी और करनी में फर्क को दिखाता है।
आमरण अनशन पे 8 लोग अन्न का त्याग करके बैठे हुए है जिनमे की समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन नागर, छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव प०जीतू शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमन नागर, विकास,चेतन यादव, मोहित कौशिक,विनीत खरे,संजय चौधरी है। आमरण अनशन को लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिनेश नागर व यूथ बिर्गेड के महानगर अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया।