जोधपुर।आर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण में अर्हता शर्तों में संशोधन को लेकर शनिवार को श्री क्षात्र पुरुषार्थ फॉउंडेशन के बैनर तले कार्यकर्ता शेरगढ़ विधायक मीनाकंवर राठौड़ से मिले। ईडब्ल्यूएस द्वारा शेरगढ़ विधायक को दिए ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा अनारक्षित वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के आदेश जारी करने बाद अहर्ताओं में कृषि जोत, आवासीय भूखंड आदि अव्यवहारिक शर्तों अधिकांश वंचित वर्ग इसकी सीमा में नही आता है। उसमे बताया कि अन्य राज्यों की भांति राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्र को जोत की सीमा में रखना एक तरह से अन्याय है। वही ईडब्ल्यूएस आरक्षण में आय सीमा रखने के अलावा शर्तें हटाने की मांग की है। विधायक मीनाकंवर राठौड़ ने आर्थिक आधार आरक्षण में विसंगतियों को विधानसभा में पुरजोर से उठाने की बात कही है। क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने विधायक मनीषा पंवार व सूर्यकांता व्यास से भी मिले। इस मौके पर चंद्रवीरसिंह देणोक, लूणकरणसिंह तेना, पद्मसिंह ओसियां, सवाईसिंह तेना, गजेन्द्रसिंह इंदो का बास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।