ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद संवाददाता मोहम्मद फरीद
Key line times
Keylinetimes.com
Youtube.keyline times
*कानपुर सेंट्रल जीआरपी कों मिली बड़ी सफलता
Key line times
कानपुर सेंट्रल में लगातार चलाये जा रहें अभियान के मद्देनजर आज कानपुर सेंट्रल थाना जी आर पी कानपुर द्वारा चार शातिर अभियुक्तों नन्हे राजा पुत्र मुन्नी नि० अता थाना कोच जि० जालाैन ,मो० कासिम पुत्र शकील नि० काजीगड़ी उन्नाव ,राजन पुत्र रुद्र नि० फेथफुलगंज थाना रेलबाजार ,कानपुर नगर गुलफाम पुत्र पप्पू बादशाह नि० मछरिया थाना नौबस्ता ,कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया गया । जिनके कब्जे से कुल 26 मोबाइल ,तीन सोने की चेन दो मंगलसूत्र ,एक जोड़ी पायल कुल कीमती करीब 5,50,000/-रुपये बरामद कर जेल भेजा गया।जी आर पी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने जानकारी देते हुए बताया अभियुक्त गण पूर्व में भी कई जेल जा चुके हैं ।जी आर पी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया पकड़े गये शातिर जब ट्रेन आउटर पर धीमी होती है तो ये खिड़की से मोबाइल और पर्स चोरी कर लूट कों अंजाम देते है।