रिपोर्ट: नौशाद अली,गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना कोतवाली नगर एसएसपी आदेशानुसार द्वारा चेकिंग के दौरान उस समय सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान दिनेश प्रकाश शर्मा वह उनकी टीम चेकिंग कर रही थी तभी सूचना मिली की बुलंदशहर से गाजियाबाद में गांजा बेकने के इरादे से आ रहे हैं तभी मुखबिर की सूचना पर तभी दिनेश प्रकाश शर्मा ने अपने वह टीम को इधर उधर लगा कर घेराबंदी की और उस गांजा तस्कर को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा व एक मोटरसाइकिल पल्सर चोरी की पकड़ी वह गाड़ी इंदिरापुरम की चोरी की है जब पूछताछ करि तो अपना नाम सचिन कुमार वह संदीप कुमार बताया गया वह रहने वाले बुलंदशहर गुलावठी के हैं