ओमाराम भांभू रिपोर्टर की लाइन टाइम्स लोहावट विधानसभा
लोहावट। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी ढाणी विद्यालय को माध्यमिक में क्रमोन्नत करने हेतु ग्रामीणों ने लोहावट तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन। पश्चिमी ढाणी विद्यालय जो सन् 1956 से संचालित है जो लोहावट का सबसे पुराना विद्यालय है जिसमें सन 2004- 2005 में लगभग 450 से 500 विद्यार्थी अध्यनरत थे । विद्यालय क्रमोन्नत नहीं होने की वजह से दिनों दिन विद्यार्थियों की संख्या घट रही है और लगभग सात किलोमीटर की दूरी में कोई माध्यमिक विद्यालय नहीं होने की वजह से छात्र और छात्राएं जो की आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करके पढ़ाई छोड़ देते हैं । पश्चिमी ढाणी के ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से विद्यालय को क्रमोन्नती की मांग करते आ रहे हैं ग्रामीणों ने इस विद्यालय को क्रमोन्नत करने की सरकार से मांग की और कहा कि इस समस्या का समाधान कर विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्दी क्रमोन्नत करवाने की कृपा करावें। ज्ञापन सौंपने समय अशोक कुमार जैन सरपंच लोहावट जाटावास पन्नालाल गोदारा सरपंच प्रतिनिधि रूपाणा जैताणा, अर्जुनराम बेनीवाल, मांगीलाल सुथार, जेठाराम सुथार, बुधाराम सुथार, गंगाराम भांभू , कोजाराम गोदारा, पपुराम गोदारा,प्रथ्विराज भांभू, ओमाराम भांभू,आदि ग्रामीण उपस्थित थे।